10 सबसे धनी भारतीय कलाकार

बॉलीवुड, जिसे पहले बॉम्बे सिनेमा के नाम से भी जाना जाता था, विश्व मे सबसे ज्यादा फिल्मों का उत्पाद करता है और यह मनोरंजन का बहूत ही बड़ा स्त्रोत है | यह एक हिन्दी भाषा पर आधारित फिल्म इंडस्ट्री है जो की मुंबई मे स्थापित है| बॉलीवुड सिनेमा पिछले 100 सालो से दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है| बॉलीवुड के सितारे केवल भारत मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और लोगो द्वारा पसंद किए जाते है| इन अभिनेताओ ने नाम, पैसा और पहचान बॉलीवुड मे अपना योगदान देके कमाया है| इन अभिनेताओ ने एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्सिंग, निवेश, फिल्म प्रॉडक्शन आदि से भी खूब पैसा कमाया है|

आइये जानते है भारत के सबसे अमीर अभिनेताओ के बारे मे|

10. ऋतिक रोशन 283 करोड़ 

Source: “Hrithik Roshan” by bollywoodhungama.com – Under Creative Commons license

ऋतिक रोशन फ़ेमस अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन के बेटे है| इनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई मे हुआ था| इन्होने अपने फिल्म करियर की शुरुआत "कहो ना प्यार है" से की थी जो कि एक सुपर हिट मूवी थी, उस वक्त यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये भविष्य मे एक बहुत ही सफल कलाकार बन कर उभरेंगे| हालाँकि वो इस उम्मीद पर खरे नही उतर पाये, लेकिन वे फिर भी बेशक एक प्रसिद्ध कलाकार है और युवाओ मे बहूत ही चहिते है| इन्हे दुनिया के "मोस्ट हैंडसम मेन" की लिस्ट मे भी रखा गया है| एंडोर्सिंग और अपने बॉलीवुड केरियर को मिला कर इनकी संपत्ति 283 करोड़ रूपया है|

9. जॉन अब्राहम 346 करोड़ 

Source: “John Abraham” by bollywoodhungama.com – Under Creative Commons license

भारत के एक बहुत ही डेशिंग कलाकार जॉन अब्राहम भी हमारी इस लिस्ट मे शामिल है| जॉन का जन्म 17 दिसम्बर 1972 को अलुवा मे हुआ था| इन्होने अपना करियर एक मोडल के रूप मे शुरू किया था और ये पहली बार "जिस्म" मूवी मे लीड रोल मे नजर आए थे| आज यह अभिनेता एक प्रसिद्ध बॉलीवुड सितारा, निर्माता, और प्रसिद्ध व्यवसायी के रूप मे जाने जाते  है| जॉन ने कई फिल्मों मे काम किया है  उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मे है "सत्यमेव जयते(2018)", "ढिशुम(2016)" और "हाउसफूल 2(2012)"| जॉन एक बहुत ही सुंदर घर मे रहते है जिसका नाम है "विला इन द स्काई" और इसके अलावा भी इनका एक घर है जिसका नाम "वास्तु कोम्प्लीयांट पेंटहाउस" है| जॉन के पास सुंदर घर के अलावा एक बहुत ही महंगी कार "लम्बोर्घिनी गल्लार्डो" भी है और जॉन को बाईक्स का भी बहुत शोक़ है| जॉन की कुल संपत्ति 346 करोड़ रूपया है|

8. रणबीर कपूर 415 करोड़ 

Source: “Ranbir Kapoor” by Bollywood Hungama – Under Creative Commons license

नई जनरेशन का ये हीरो एक बहुत ही मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार है| रणबीर का जन्म 28 अक्टूबर 1982 को मुंबई मे हुआ था| नई पीढ़ी का यह सितारा टॉप ग्रोस्सिंग एक्टर मे से एक है| हालाँकि रणबीर उस परिवार से है जो बॉलीवुड मे अपने पैर पहले से ही जमा चुका है, पर रणबीर आज जो भी है वो अपने खुद के दम पर है और इसका श्रेय उनकी मेहनत और कठिन परिश्रम को जाता है| रणबीर ने बॉलीवुड को बहुत सी बेहतरीन फिल्मे दी है जेसे "रॉकस्टार", "बर्फी", "संजु", इत्यादि| रणबीर की एंडोर्सिंग लिस्ट मे फ़ेमस ब्रण्ड्स जैसे "फ्लिप कार्ट", "एशियन पैंट", "यात्रा डॉट कॉम" जेसी बड़ी ब्रांड्स है| रणबीर की कुल संपत्ति 415 करोड़ रूपया है|

7.धर्मेंद्र देओल 441 करोड़ 

Source: “Dharmendra” by bollywoodhungama.com – Under Creative Commons license

धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक बहुत ही लोकप्रिय कलाकार है और आज भी वो एक्टिंग से जुड़े हुए है| धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को नसराली मे हुआ था| धर्मेंद्र ने कई सारी ब्लॉकबस्टर मूवी मे किरदार निभाए है और वे हमेशा अपने किरदार से दर्शको को आश्चर्यचकित कर देते है| चाहे "शोले" मे उनका वीरू का किरदार हो या फिर उनकी फिलहाल मे आई मूवी "यमला पगला दीवाना फिर से" मे बूढ़े वकील का किरदार मूवी मे रोमांच भर देता है| धर्मेंद्र की कमाई का जरिया एक्टिंग, ब्रांड एनडोर्समेंट और उनका खुद का साउंड एंड रिकॉर्डिंग स्टुडियो आदि है| धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 441 करोड़ रूपया है|

6. सैफ आली खान 882 करोड़ 

Source: “Saif Ali Khan” by Reliance Digital Store – Under Creative Commons license

पटौदी के नवाब का हमारी इस लिस्ट मे छटा स्थान है| इनका जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली मे हुआ| ये इतने प्रतिभाशाली है की इन्हे किसी भी किरदार मे ढाला जा सकता है| फ़ेमस वेब सिरीज़ "सेकरेड गेम्स" मे इनका किरदार लोगो द्वारा खूब सराया गया| अपने एक्टिंग करीयर की शुरुआत मे इन्हे ज्यादा सफलता हासिल नही हुई लेकिन नयी जनरेशन ने इन्हे काफी पसंद किया| इनके द्वारा एंडोर्स की गयी कंपनी मे "कार्लस्बर्ग इंडिया", "एयरटेल", "पॉन्डस" जेसे फ़ेमस ब्रांड्स शामिल है| सैफ की कुल संपत्ति 882 करोड़ रूपया है|

5. अक्षय कुमार 1134 करोड़ 

Source: “Akshay Kumar” by Shakti singh dj – Under Creative Commons license

अक्षय कुमार पांचवे अमीर एक्टर होने के अलावा भारत मे सबसे ज्यादा पे किए जाने वाले एक्टर भी है| इनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर मे हुआ था| अक्षय कुमार एक मूवी के औसतन 31 से 63 करोड़ तक चार्ज करते है| इनका मूवी शैड्यूल बहुत ही ज्यादा व्यस्त है लेकिन फिर भी वे हर मूवी की शूटिंग खत्म होने के बाद उनके परिवार के साथ होलीडे के लिए समय जरूर निकालते है| ये अपने मीनिंगफुल रोल के लिए जाने जाते है और इनकी सुपर-हिट मूवीस की लिस्ट मे "बेबी", "ऐरलिफ्ट", "स्पेशल 26", "रुस्तम" जेसी मूवीस शामिल है| अक्षय की कुल संपत्ति 1134 करोड़ रूपया है|

4. आमिर खान 1165 करोड़

Source: “Aamir Khan” by bollywoodhungama.com – Under Creative Commons license

बॉलीवुड मे मिस्टर पर्फ़ेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले यह कलाकार अपने किरदार को बखूबी निभाना जानते है और ये साल मे एक ही मूवी मे दिखाई देते है और इसका कारण है इनकाअपनी मूवी की तरफ फुल डेडिकेशॅन होने की वजह से ये एक से ज्यादा मूवी के लिए मुश्किल से ही वक्त निकाल पाते है | इंका जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई मे हुआ था| आमिर खान एक मूवी के 50-55 करोड़ तक चार्ज करते है| फिल्मों के अलावा इनके कमाई के जरिये मे खुदका प्रॉडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्सिंग भी शामिल है| इनकी खासियत है कि इनकी करीब-करीब हर फिल्म सुपर हिट होती है जिनमे शामिल है "पीके", "दंगल", "तारे ज़मीन पर", "गजिनी", "लगान" जेसी कई सारी फिल्मे| आमिर एक बहुत ही खूबसूरत घर मे रहते है जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रूपया है| आमिर की कुल संपत्ति 1165 करोड़ रूपया है|

3. सलमान खान 2000 करोड़ 

Source: “Salman Khan” by lauraleedooley – Under Creative Commons license

सलमान खान स्क्रीन रायटर सलीम खान के सबसे बड़े पुत्र है| इन्होने अपने एक्टिंग करीयर की शुरुआत "बीवी हो तो एसी (1988)" मे सहायक रोल से कि थी और इसके बाद 1989 मे इन्होंने "मैंने प्यार किया" मे पहला लीड रोल किया| इनका जन्म 27 दिसम्बर 1965 को इंदौर मे हुआ था| इनके द्वारा एंडोर्से किए जाने वाली ब्रांड्स मे "यात्रा", "थम्ब्स अप", "रिवाइटल", "सुज़ुकी" जेसी ब्रण्ड्स शामिल है| सलमान खान चेरिटी के लिए भी जाने जाते है और वह "बीइंग ह्यूमन" नाम का नॉन-प्रॉफ़िट एनजीओ चलाते है| सलमान खान की कुल संपत्ति 2000 करोड़ रूपया है|

2. अमिताभ बच्चन 2500 करोड़ 

Source: “Amitabh Bachchan” by TeachAids – Under Creative Commons license

अमिताभ बच्चन, जिन्हे शेहनशा ऑफ बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है, इन्होने अपने करीयर की शुरुआत "सात हिंदुस्तानी" मे लीड रोल से की थी और उनकी पहली ब्लॉक्बस्टर मूवी "ज़ंजीर" थी| इनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद मे हुआ था| अमिताभ ने 140 मूवीस मे अलग अलग तरह के किरदार निभाए है और उन्हे कई तरह के टॉप अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है| इनके द्वारा एंडोर्से  किए जाने वाले ब्रांड्स मे "लक्स", "वन प्लस इंडिया", "डेटॉल इंडिया" शामिल है| अमिताभ नए जमाने के गैजेट्स को काफी पसंद करते है और वे उन्हे समय समय पर अप्ग्रेड भी करते रहते है| अमिताभ की कुल संपत्ति 2500 करोड़ है|

1. शाह रुख खान 4700 करोड़ 

Source: “Shah Rukh Khan” by lauraleedooley – Under Creative Commons license

शाह रुख खान को किंग खान के नाम से भी जाना जाता है| शाह रुख की संपत्ति बॉलीवुड मे सबसे ज्यादा है और ये पूरे विश्व मे भी दूसरे स्थान पर है| इनका जन्म 2 नवम्बर 1965 को नई दिल्ली मे हुआ था| शाह रुख खान एक मूवी मे एक्टिंग करने के लिए 40 से 45 करोड़ तक चार्ज करते है| मूवीस के अलावा ये खुदका प्रॉडक्शन हाउस "रेड चिलीज़ एंटर्टेंमेंट" भी चलाते है| शाह रुख आईपीएल टीम "कोलकाता नाइट राइडर्स" के मालिक भी है| इनके लेटैस्ट एंडोर्सेमेंट्स मे "हुंडई मोटर इंडिया", "बिग बास्केट", "फूड पांडा" शामिल है| उनकी लाइफ़ स्टाइल की बात की जाए तो वे एक बहुत ही महंगे घर "मन्नत" मे रहते है जिसकी कीमत 113 करोड़ है और उनके पास बुगट्टी वेयरोन जेसी लग्ज़री कार भी है| शाह रुख की कुल संपत्ति 4700 करोड़ है|     



Comments

Popular posts from this blog

Top 10 Animals With Strongest Bite Force

Top 10 Messaging Apps 2019

Top 10 richest Indian actor